Fri. May 9th, 2025

भिलाई में श्री विश्वकर्मा समाज कल्याण केन्द्र भिलाई नगर के द्वारा 17 सितबंर को सेक्टर दों में सडक न. 2 परसुराम भवन के जस्ट पीछे विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया हैं। समाज के महासचिव सुरेन्द्र शर्मा ने बताया हैं कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक देवेन्द्र यादव होगें। विषिष्ठ अतिथि महापौर नीरज पाल करेगें। अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष सुभाष शर्मा करेगें।

अतिथि के रुप में समाज के सरक्षक निषीकांत शर्मा  सुसील  शर्मा हरिराम शर्मा प्रदीप शर्मा बिहारीलाल शर्मा आदि लोग भी शामिल रहेगें। करीब दोपहर 2 बज के 30 मिन्ट में विश्वकर्मा  भगवान के पूजा आरती से यह कार्यक्रम शुरु होगा।

Spread the love

Leave a Reply