Mon. Oct 27th, 2025

दुर्ग सनातन धर्म के विपरीत  समीक्षा, करने वाले तमिलनाडू के उदयनिधि स्टालिन का ग्रीन चौक शहीद चौक में पुतले कोे फांसी के फंदे में लटकाकर जलाया गया। स्टालिन के बयान पर आक्रोषित बजरंग दल वाले लोगो नें जूतो पैरो से लात में मार कर रैली के रुप में प्रदर्शन  करते हुए मोहन नगर थाना दुर्ग थाना में अपराध दर्ज कराने पहुंचे तथा थाना प्रभारी को

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा और बजरंगदल के हजारो सैकडो मौजूद रहे हैं। और रतन यादव ने कहा कि धर्म विरोधी उदयनिधी स्टालिन को न्यायलय से सजा दिलाई जाएगी बक्षा नही जायेगा।

Spread the love

Leave a Reply