Fri. Jan 30th, 2026

भिलाई आगमन विधानसभा चुनाव को लेकर वैशाली नगर से सिख समाज ने अपने दावेदारी पेश  किया हैं गुरुद्वरा प्रबंधक समिति अध्यक्ष सुरेश  पाल सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज शुरु से ही भाजपा से जुडा हुआ हैं और वैशालीनगर में अधिक पंजाबी मतदाता हैं। वैशाली नगर सें सुप्रसिद्ध गायक इकबाल सिंह ओबेराय बीते करीब 38 साल सें याद ए रफी कार्यक्रम ट्विन सिटी में करते आ रहे हैं वैशाली नगर से भाजपा से प्रत्यासी बनाया जाना उचित होगा। समाज के लोगो नें भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिजपुरिया सें मुलाकात कर प्रत्यासी बनाने के मांग किया गया हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply