अनमोल कुमार की रपट……. मांग अगर पूरी नहीं हुई तो जनान्दोलन : गोविंद
पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति को छात्र राजद के प्रदेश महासचिव गोविन्द यादव ने एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें स्नातक व्यवसायी और स्नातकोत्तर व्यवसायी स्नातकोत्तर जनरल के एडमिशन पोर्टल खोलने की मांग किया है। इसके साथ प्रमुखता से छात्र संघ चुनाव करवाने की भी मांग भी की गयी। इस अवसर पर शिष्टमंडल में रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष लालू यादव, राहुल कुमार, पंकज कुमार,राहुल कुमार, राज कुमार अलोक कुमार शामिल रहे।
छात्र राजद के प़देश महासचिव गोविन्द यादव ने कहा कि कुलपति से मांगी गई मांग अगर पूरी नहीं हुई तो जनान्दोलन किया जाएगा।