बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित नगर निगम कार्यालय में नगर निगम आयुक्त कक्ष में शनिवार को नगर आयुक्त की अध्यक्षता में पक्की फुलवारी में महीनों से उत्पन्न जलजमाव की समस्या को लेकर विभिन्न वार्डों के निगम पार्षदों और उप मेयर प्रतिनिधि रमन गुप्ता के साथ बैठक सम्पन्न हुई। हालाकि उपर्युक्त विशेष बैठक में महापौर की उपस्थिति नहीं दिखी। उपर्युक्त बैठक में लंबी चर्चा के बाद मुख्यतः जो निर्णय लिये गए, उसमें विवादित भूमि की पैमाईश कर बुधवार तक कार्यालय को रिपोर्ट सौंपी जाये, तब तक जमीन मालिक से आग्रह कर उक्त बन्द पड़े नाले को खुलवाया जाए। पूर्व से पथ निर्माण विभाग के बनाये गए उपर्युक्त नाला को जो सडक से ऊंची बनाई गई है, उसे तोड़ी जाए। इसी बीच जिस नाला निर्माण योजना की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है (सुधीर जायसवाल के घर से नंदलाल पुल तक) उसपर शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाए । विशेष बैठक की निर्णयों पर सर्वसम्मति से उपस्थित सभी पार्षद प्रतिनिधिगण नगर आयुक्त व उप मेयर प्रतिनिधि ने अपनी सहमति व्यक्त किया। उसके बाद नगर निगम आयुक्त व उप मेयर प्रतिनिधि रमण गुप्ता के नेतृत्व में सभी लोग वही से उठकर तत्काल विवादित स्थल स्थित नाला तक पहुचें और जमीन मालिक को बैठक कार्यवाही की एक प्रति उपलब्ध कराते हुए, उनकी देखरेख में नाला को खोला। उपर्युक्त स्थल पर ई० सहमत अली, इंद्रजीत यादव, सुदामा साह, पार्षद प्रतिनिधि संजय शर्मा, सरफराज अहमद, चुन्नु ,मनोज कुमार, कुणाल कुमार, अनुराग बर्णवाल, विनय कुमार, रिंकी गुप्ता, अभिषेक पाण्डे, विनय बागी, कृष्णा बाबा, नंदलाल प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, मो०एनाम, केशव राज, सोनालाल गुप्ता, प्रकाश राम व अन्य उपस्थित रहे ।