भिलाई सेल बीएसपी के जेएलएन चिकित्सालय और जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सिविल सेंटर नेहरु आर्ट गैलरी में महोत्सव पर केंद्रित पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया था। जिसका अवलोकन करने सांसद विजय बंघेल नेहरु आर्ट गैलरी पहुचें। यह जेएलएन चिकित्सा के डाँक्टरो नें उनका स्वागत किया।