Fri. Sep 12th, 2025

बेसरा रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है : डीएम

बेतिया:बेतिया पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मझौलिया थानान्तर्गत लाल सरैया गाँव में संदिग्ध परिस्थिति में हुई मृत्यु से संबंधित अद्यतन स्थिति एवं पुलिस प्रशासन की कार्रवाई की जानकारी मीडिया को दिया है। जिसके अनुसार 02 सितम्बर 2023 को मझौलिया थानान्तर्गत लाल सरैया गाँव के एक मात्र अस्वस्थ व्यक्ति अमृतेश पासवान उर्फ आशु पासवान, जो जीएमसीएच बेतिया में चिकित्सारत हैं, उनसे पूछताछ की गई। उसके अनुसार उन्होंने अधिक मात्रा में भांग का सेवन किया, जिसके बजह से इनकी तबियत खराब हो गई। पुलिस के अनुसार उसने शराब सेवन की बात से साफ इन्कार किया। उपर्युक्त व्यक्ति में जहरीली शराब सेवन का कोई लक्षण नहीं पाया गया। पुलिस प्रशासन ने इस सम्बंध में अग्रेत्तर कार्रवाई कर मृतक किशोरी साह की पत्नी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर प्राथमिकी के नामजद सभी 03 अभियुक्तों क्रमश: रामजी महतो, पिता स्व० भगेलु महतो, भोली महतो, पिता रामजी महतो एवं सुजीत कुमार, पिता भोली महतो तीनों बखरिया, वार्ड नं0-12, थाना मझौलिया, जिला पश्चिम चम्पारण, बेतिया को 06 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापामारी के क्रम में लगभग 30 लीटर कच्चा पदार्थ विनिष्टि किया गया। उपर्युक्त अभियुक्त पूर्व में भी शराब के मामला में न्यायालय को सुपुर्द किया जा चुका हैं। उन अभियुक्तों के विरुद्ध शराब से सम्बंधित लगभग 14 मामला दर्ज हैं।बतक प्राप्त अद्यतन सूचनानुसार विगत वर्ष दिनांक – 24 अप्रैल 2022 को मृतक किशोरी साह, शराब के कारोबार के मामले में उपर्युक्त कांड का प्राथमिकी अभियुक्त रामजी महतो के साथ न्यायालय को सौंपा गया, न्यायालय ने जेल भेजा। इस संदर्भ में मझौलिया थाना कांड सं-278 / 2022, दिनांक – 24 अप्रैल 2022 धारा-30ए / 30डी बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि. 2016 दर्ज है।मृतक अशोक साह वर्ष 2017 में शराब के मामला में रामजी महतो के पुत्र सरोज महतो के साथ न्यायालय को सौंपा गया, न्यायालय ने जेल भेजा। इस संदर्भ में मझौलिया थाना कांड सं 510 / 17 दिनांक – 28 दिसंबर 17, धारा-30ए/ 37 बी बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि0 2016 दर्ज है।पुलिस प्रशासन द्वारा आसूचना के आधार पर इस वर्ष 2023 में उपर्युक्त क्षेत्र में लगभग 20 से अधिक बार छापामारी की गयी। जिसके आलोक में हाल ही में दिनांक – 16 अप्रैल 2023 को 77 लीटर देशी शराब बरामदगी के सम्बंध में मझौलिया थाना में कांड दर्ज हुआ, जिसमें वर्तमान कांड के नामजद अभियुक्त रामजी महतो का पुत्र प्रमोद महतो अभियुक्त है। उधर डीएम दिनेश कुमार राय ने एक यू ट्यूब चैनल को बताया है कि बेसरा रिपोर्ट के बाद कुछ कहा जा सकता है और कार्रवाई की जाएगी। जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह बीमारी से हुई है। श्री राय के अनुसार मृतक के परिजनों के अनुसार वह मल्टी डीजीज से पीड़ित था। पुलिस की निगरानी में एक युवक की चिकित्सा की जा रही है। वास्तविकता यह है कि मझौलिया थाना पुलिस की जानकारी में उस क्षेत्र में शराब बिक्री होती रही है, छापामारी और गिरफ्तारी होती रही है अलबत्ता लोग शराब का सेवन करते रहे हैं।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply