आने वाले दिनों में राख्ी और तीज आदि त्योहार आने वाले हैं इस दौरान मेहंदी कला की मांग रहती हैं इसें ध्यान में रखते हुए कौशल विकास के तहत गल्र्स काॅलेज में छात्राओं को मेंहंदी आर्ट सिखाने के कार्यशाला की गई । उदधाटन प्राचार्य डाॅ सुशील चंद तिवारी ने किया। उनहोने कहा कि विभिन्न रोजगारोपयोगी पाठयक्रमो तथा कौशल विकास के माध्यम सें छात्राएं विभिन्न क्षेत्रो में अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं।