Mon. Dec 23rd, 2024

 

बिहार राज्य स्थित भारतीय खाद्य निगम के विभिन्न गोदाम में रखे गेहूँ तथा चावल की ई नीलामी से बिक्री

पटना :भारतीय खाद्य निगम के द्वारा खुली बिक्री योजना के माध्यम से निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध स्टॉक से गेहूँ एवं चावल की बिक्री की जा रही है। जिससे बाजार में गेहूँ एवं चावल की कमी न हो सके एवं मूल्य नियंत्रण रखी जा सके। भारत सरकार ने भारतीय खाद्य निगम के माध्यम सेगेहूँ एवं चावल की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिये सेंट्रल पूल के स्टॉक से ई-नीलामी के माध्यम से पूरे देश में गेहूँ एवं चावल की निर्धारित मात्रा को खुले बाजार में बिक्री करने का निर्णय किया है। गेहूँ खरीददार जैसे फ्लोर मिलर्स / गेहूँ उत्पादों के निर्माताओं/ गेहूँ प्रोसेसर (10 एम.टी से 100 एम.टी तक) इसमें भाग ले सकते हैं। चावल खरीददार जैसे व्यापारियों, खुदरा विक्रेताओं, थोक खरीददारों (10 एम.टी से 1000 एम.टी तक) इस ई-नीलामी में भाग ले सकते हैं । इसके दसवें ई-नीलामी में बिहार राज्य के विभिन्न एफसीआई गोदामों के 28 केंद्रों से 12,000 एम.टी गेहूँ तथा 35,000 एम.टी चावल 32 केन्द्रों से बिक्री के लिए निविदा आमंत्रित किया गया है। सभी संबंधितों से अनुरोध है कि वे पात्रता के अनुसार इस नीलामी में भाग लें । इसका न्यूनतम मूल्य रू. 2125/- (यूआरएस गेहूँ) तथा रू. 2150/- (एफएक्यू गेहूँ) प्रति क्विंटल एवं चावल हेतु रू. 2900/- (सामान्य चावल) रू.2973/- (एफआरके चावल) प्रति क्विंटल है । अधिक जानकारी वेबसाइट https://www.valuejunction.in/fci से प्राप्त कर नीलामी में भाग ले सकते हैं।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply