
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत एसएसबी 44 वीं वाहिनी मुख्यालय नरकटियागंज के मानपुर थाना क्षेत्र स्थित तीन लालटेन एसएसबी बीओपी परिसर में एसएसबी ने ग्रामीणों व वन कर्मियों के साथ एक बैठक आयोजित किया। जिसमें जंगल से सटे गांवों चकरसन (चक्रसन), गम्हरिया, पुरैनिया के ग्रामीण सहित वन विभाग के कर्मी मौजूद रहे। उपर्युक्त बैठक में मुख्यतः एसएसबी आईजी पंकज कुमार दराद और एसएसबी डीआईजी सुरेश सुब्रह्मण्यम मौजूद रहें। इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए आईजी पंकज कुमार दराद ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल अपने ध्येय, वाक्य सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व के अनुसार सीमा के साथ लोगों की सुरक्षा और सेवा कर रहा है। एसएसबी सीमावर्ती गांवों में समाजिक अभियान अंतर्गत कई कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों के हित में काम करता रहा है और भविष्य में करता रहेगा। उन्होंने कहा कि साक्षरता, श्रम की गरिमा का पाठ पढ़ाया जा रहा है। सेवा और श्रमदान के आधार पर लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम भी एसएसबी करती है। भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल सतर्क और सजग होकर निगरानी में लगी हुई है। सीमा की निगरानी के साथ भारत -नेपाल के मैत्री संबंध को और प्रगाढ़ करने के लिए हम सेतु का कार्य कर रहे है। आप सभी ग्रामीण एसएबी के जवानों को अपना भाई बंधु समझ कर पूरा सपोर्ट करें। देशहित में एसएसबी के किये गए कार्यों में ग्रामीणों का समर्थन व सहयोग देश को बुलंद करेगा। डीआईजी सुरेश सुब्रमण्यम ने कहा कि कोई भी ग्रामीण देश विरोधी ताकतें, मादक पदार्थों की तस्करी, मानव व्यापार की तस्करी सहित देश विरोधी में होने वाले कार्यों की सूचना दें। ससमय एसएसबी उस पर कार्रवाई करेगी। सीमा की सुरक्षा के साथ लोगों की सुरक्षा करने में ग्रामीणों का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने मौके पर मौजूद वनकर्मियों और इको वन समिति के सदस्यों से भी एसएसबी की सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर वन कर्मी केशव कुमार, प्रियंका कुमारी, ईडीसी अध्यक्ष शंकर उरांव सहित चकरसन (चक्रसन), गम्हरिया और पुरैनिया के ग्रामीण मौजूद रहें।
Post Views: 265