Sun. Dec 21st, 2025

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक सहायता योजना के तहत पाटन समेंत जिलेभर के हितग्राहियो को सामग्री व   राशि का वितरण किया गया। पाटन में बीते दिनो हुए श्रमिक सम्मेलन में श्रम विभाग से करीब 4662 लोगो को सहायता प्राप्त हुए जनपद क्षेत्र पाटन में आने वाले सभी जो रेजा कुली मिस्त्री अन्य कामो में कार्य करते हुए मजदूर कार्ड बनवाए हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गिरिश   देवगान सुनील अग्रवाल भवन निर्माण भिलाई चरोदा निगम के मेयर निर्मल कोसरे शामिल थें।

Spread the love

Leave a Reply