एमएमएम महिला महाविद्यालय बेतिया में एडहॉक कमिटी गठित
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित महेश्वर नाथ महामाया महिला महाविद्यालय बेतिया में वित्तीय अनियमितता और विवादों को समाप्त कराने के लिए बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर प्रशासन ने कालेज में तदर्थ समिति (एडहॉक कमिटी) का गठन किया है। उपर्युक्त कालेज सुत्रों ने बताया कि एमएनएम महिला महाविद्यालय बेतिया के पूर्व प्रबंधन एवं प्राचार्य के विरुद्ध विभिन्न प्रकार की वित्तीय अनियमितता के साथ अर्हता विहीन कर्मियों की अवैध नियुक्ति के विरुद्ध शिक्षा विभाग एवं न्यायालय में कई मामले विचाराधीन हैं। जिसके कारण सरकारी अनुदानित राशि का वितरण भी लम्बी अवधि से बाधित है। वर्तमान कुलपति, कुलसचिव ने कर्मियों एवं महाविद्यालयहितों को ध्यानार्थ एक तदर्थ समिति का गठन विश्वविद्यालय के पत्रांक बी/1646 दिनांक 31 जुलाई 2023 से गठित कर 15 दिनों के अंदर सम्बंधित आरोपों पर जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रेषित करने का निर्देश दिया है। तदर्थ समिति में संयोजक विश्वविद्यालय के प्रोक्टर डॉ. प्रोफेसर अजीत कुमार, विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग, सदस्य डॉ मनोज कुमार विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग, विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, सदस्य डीडीसी बेतिया, विधायक बेतिया और प्राचार्य एमएनएम महिला कॉलेज बेतिया का नाम शामिल है।