Thu. Mar 13th, 2025

दुर्ग| कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टैंड के सामने स्थान निगम काम​र्शियल कॉम्प्लेक्स के पास अज्ञात का लाश  मिला है। 24 घंटे बाद भी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र  करीब 40 साल  के करीब बताई गई है। पुलिस ने बताया कि 5 अगस्त को दोपहर करीब 1  बजे आसपास के लोगों ने एक व्यक्ति के अचेत हालत में मौके पर पड़े होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। व्यक्ति की मौत हो चुके  थे । पुलिस ने मर्ग कायम कर  बॉडी  को मरच्यूरी में रखवा दिया है। पहचान के लिए आसपास के थाने में खबर भेजी गई है।

Spread the love

Leave a Reply