Tue. Sep 16th, 2025

दुर्ग| गोंड जाति भवन में दुर्ग संभाग स्तर संबंधी  कम जनसंख्या वाले जाति समूह का वृहत  समारोह में  12 अगस्त के आयोजन है। जिसे  लेकर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की दुर्ग संभाग की बैठक आज  5 अगस्त को दुर्ग B J P कार्यालय में दोपहर करीब  2 30  बजे से रखी गई है। इसमें दुर्ग संभाग के अंतर्गत निवासरत B J P के सभी जिलाध्यक्ष, महामंत्री, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व विधायक व पदाधिकारी  मौजूद रहेंगे। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने सभी से उपस्थिति की अपील की है। बैठक में आगामी सम्मेनल की तैयारियों पर चर्चा होंगे ।

Spread the love

Leave a Reply