लगातार रुक रुक कर भारी बारिश को देखते हुए दुर्ग नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अमला अलर्ट मोड पर आ गए है। महापौर निरज बाकलीवाला एंव आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग अमला के साथ बस्तियों में अवलोकन कर नालियो को साफ सफाई कराया गया है।
और नगर निगम के द्वारा जहां पानी जमने के स्थिति निर्माण हो रहा है। वह पानी निकालने का कार्य किया जा रहा हैं। और वार्ड क्रमांक 15 धमधा रोड़ माही ढ़ाबा द्वारा पानी निकासी और सड़क बाधित नाली निकासी के ऊपर अतिक्रमण किया गया था।