बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला में जाति आधारित गणना का कार्य का गुरुवार को स्वयं डीएम दिनेश कुमार राय ने बैरिया मे निरीक्षण किया। तुमकडिया में सभी प्रगणको व सुपरवाईजरो से डीएम ने गणना कार्यो की जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान शेष बचे गणना काम को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। सभी क्षेत्र में जो काम बचा है, उसे पूरा कर फाइनल आंकड़ो का प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया। इस दौरान बीडीओ से भी गणना कामों की अद्यतन स्थिति की जानकारी भी उन्होंने लिया। सुपरवाईजर को आदेश दिया कि प्रगणको से काम तेजी के साथ पूरा कराएं। बताते चलें कि सत्तर प्रतिशत आॅफ लाइन काम बैरिया मे हो चूका है । बचे तीस फीसदी आॅफ लाइन काम को यथा शीघ्र पूरा करने में प्रगणक लगे हुए है, जबकि लगभग पैतीस फीसदी आॅनलाइन काम हुआ है। उसको भी पूरा करने की दिशा मे आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस जाति आधारित गणना काम में 75 सुपरवाईजर व 453 प्रगणको को लगाया गया है। अधिक घरों की संख्या वाले वार्ड मे दो प्रगणको को लगाया गया है। डीएम श्री राय के साथ अन्य पदाधिकारियों में डीडीसी अनील कुमार, एडीएम राजीव कुमार, एसडीएम विनोद कुमार, बीडिओ करमजीत राम, प्रभारी अंचल राजस्व पदाधिकारी देवेंद्र कुमार उपस्थित रहे।