Wed. Sep 18th, 2024
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत योगापट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव के समीप, एक गन्ने के खेत से एक किशोर छात्र का शव मिलने से आसपास के गांव में  सनसनी गई है। शव दिखने की सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ 100 को ढूंढते हुए गन्ने के खेत में पहुंच गई।  घटनास्थल पर शव को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष पहुंच गए । सूचना पाकर जोगापट्टी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया। मृत छात्र की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के चौमुखा गांव निवासी उमेश यादव का 17 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई। दीपक कुमार राम लखन सिंह कॉलेज में इंटर वर्ग का छात्र था । योगापट्टी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने उसके गले में रस्सी बांधकर उसकी हत्या की है। उसके गर्दन पर जख्म का निशान दिख रहा था। मृतक के पिता उमेश यादव ने बताया कि वह बेतिया न्यायालय में वर्षों से मुख्तार का कार्य करते आ रहे हैं उनका पूरा परिवार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई बुद्धा कॉलोनी में वर्षों से रहता हैं।इधर बुधवार की सुबह उनका पुत्र दीपक सुबह करीब दस बजे दिन में खाना खाकर बगल के खेल मैदान में दौड़ने व क्रिकेट खेलने के लिए निकला । वह अपने पास मोबाइल नहीं रखता था । शाम चार बजे तक जब वह घर नहीं आया तो हम सभी लोग उसको ढूंढने लगे। लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चल सका । फिर रात करीब 10 बजे तक बेतिया शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर भी उसे खोजा गया। परंतु वह कहीं नहीं मिला।दूसरे दिन सुबह गुरुवार को वे, उनकी पत्नी व उनका बड़ा पुत्र बाइक से हरपुरवा स्थित एक ओझा के पास शगुन कराने के लिए गए तो वहां ग्रामीण आपस में बात कर रहे थे कि बगल के हरपुरवा कुटी के पास गन्ने के खेत में एक युवक को किसी ने मार कर फेंक दिया है। पुलिस उसे थाना ले गई है । वहां उपस्थित लोगों ने अपने मोबाइल के व्हाट्सएप ग्रुप पर उसका तस्वीर दिखाया तो पता चला कि उनका पुत्र दीपक है । तत्पश्चात हमलोग स्थानीय योगापट्टी थाने पहुंचे शव की पहचान की, पुलिस ने पंचनामा बनाया उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply