Mon. Sep 16th, 2024
पत्रकारिता की धारा के विपरीत कतिपय मीडिया ने भ्रामक खबर प्रसारित किया
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बगहा अनुमंडल में विगत मई महीना में (27 मई 2023) वाल्मीकिनगर पंचायत भवन में शिक्षा के प्रति अलख जगाने को उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में छात्र छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपर्युक्त कार्यक्रम में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, समाज के पिछड़े लोगों एवं युवा शामिल होकर सरकार संचालित कल्याणकारी योजनाओं से अवगत हुए। उपर्युक्त कार्यक्रम में डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र) बेतिया के कोई भी कर्मी शामिल नही हुए। इसके बावजूद बगहा व अन्य मीडिया ने झूठी एवं भ्रामक खबर प्रसारित किया कि उपर्युक्त कार्यक्रम में डीआरसीसी बेतिया के कर्मी मौजूद रहे। जाँच के क्रम में उपर्युक्त मीडिया कर्मी के झूठी एवं भ्रामक खबर प्रसारित करने की अपनी गलती स्वीकार किया। तदुपरांत क्षमा मांग लिया, इस कृत्य से सकारात्मक और उत्कृष्ट पत्रकारिता की छवि धूमिल हुई है। प्रशासन ने मानवीय भूलवश हुई त्रुटि के लिए वेब मीडिया की भूल स्वीकार कर लिया है। उपर्युक्त मीडिया कर्मी की करतूत मीडिया के चरित्र के विपरीत है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में मीडिया के करतूत को कलंक बताया गया है। हालाकि कार्यालय की विज्ञप्ति भी भ्रामक प्रतीत हो रही है, क्योंकि प्रिंट मीडिया के नाम का उल्लेख विज्ञप्ति में नहीं है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply