प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के जनहितकारी योजनाओ और भिलाई नगर निगम विधायक देवेंद्र यादव के काम से प्रभावित होकर भाजपा के सक्रिय सदस्यों और वार्ड 46 दुर्गा मंदि वार्ड और छावनी के सैकडो युवाओं नें कांग्रेस का हाथ थामा है। दुर्गा मंदिर वार्ड के युवा टीम में संदीप साहू सूर्य चौधरी प्रषांत कुमार राजीव सिंह शंकर चैधरी राकेश वर्मा आदि लोग भी मौजूद थे।