दुर्ग ग्राम चीचा में साहू समाज के सामुदयिक भवन को बीना जानकारी के तोडे जानें के शिकायत कलेक्टर सें ग्रामीणो ने किए है। उन्होने भवन तोडने वाले बिल्डर सहित अन्य पर कार्यवाही करने लिखित शिकायत किए गए है। जानकारी के अनुसार ग्राम चीचा में साहू समाज का सामुदायिक भवन है। जिसकी स्थिति अच्छी और इसका उपयोग भी हो रहा है।
लेकिन ग्रामीणो की माने तो बिल्डर अनिल जायसवाल भिलाई व राधेश्याम वर्मा नरोत्तम वर्मा सुरेन्द्र वर्मा सहित अन्य पर कार्यवाही नही हुए है। इनके द्वारा ग्राम पंचायत के अनुमति बैगर भवन तोड दिए गए है। ग्रामीणो नें पूर्व में पुलिस चैकी बोरी लिटिया में लिखित शिकायत किए थे।