Mon. Sep 16th, 2024

 

डीएम ने शास्त्रीनगर में फ्लड फाईटिंग वर्क तथा तटबंध का निरीक्षण किया,सुरक्षात्मक कार्य से डीएम आश्वस्त 
बेतिया। भारत और नेपाल में गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही मूसलाधार वर्षा के दृष्टिगत पश्चिम चम्पारण जिला के समाहर्त्ता दिनेश कुमार राय ने गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के खतरा को लेकर 30 जुलाई 2023 की रात लगभग 10.00 बजे बगहा शहर के शास्त्रीनगर तटबंध का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में में बगहा शहर को संभावित बाढ़ एवं कटाव से बचाने के कार्य पर संतोष व्यक्त किया। फ्लड फाईटिंग वर्क से आश्वस्त डीएम दिनेश कुमार राय ने कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, बगहा को निर्देश दिया कि फ्लड फाईटिग वर्क तथा तटबंधों की सतत निगरानी सुनिश्चित करें। रात में भी इसकी नियमित पेट्रोलिग आवश्यक है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कर्त्तव्यहीनता स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थलों पर तीक्ष्ण दृष्टि रखें। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के सभी अभियंता एवं कर्मी सभी आवश्यक संसाधनों के साथ तत्पर रहें। संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में फ्लड फाईटिंग मेटेरियल का स्टॉक रखें, जिससे विषम परिस्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, बगहा ने बताया कि पूर्व के दिशा निर्देश के आलोक में फ्लड फाईटिंग वर्क एवं तटबंधों की लगातार पेट्रोलिंग करायी जा रही है। वर्तमान में गंडक नदी के जलस्तर में आंशिक वृद्धि हुई है। इसके साथ ही संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में फ्लड फाईटिंग मेटेरियल यथा-सैंड फील्ड ईसी बैग, नाइलन क्रैट, बीए वॉयर क्रैट, बम्बु का पर्याप्त स्टॉक सुरक्षित है। श्री राय ने एसडीएम, बगहा को निर्देश दिया कि तटबंधों का नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण आवश्यकतानुसार कार्यपालक अभियंता/अभियंता सहित सीओ से कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के क्रम में एसडीएम, बगहा, डॉ अनुपमा सिंह, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, बगहा के कार्यपालक अभियंता, विष्णुदेव पासवान तथा अन्य पदाधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply