Tue. Feb 4th, 2025
गुप्त सूचना पर तरकुलवा घाट से बरामदगी, फरार युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापामारी तेज
बेतिया:  पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत की पुलिस चाहे लाख जतन कर ले, परंतु उत्तर प्रदेश से बिहार शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी अध्याय की एक कड़ी में नौतन पुलिस ने शनिवार की शाम छापामारी कर शराब के साथ एक बोलेरो व तीन बाइक समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। छापामारी के दौरान पुलिस को देखकर अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहे। जब्त बोलेरो उत्तर प्रदेश की बताई जा रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महताब आलम ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए व्यक्ति श्रीनगर धानुक टोली निवासी अर्जून कुमार (20 वर्ष) बताया गया है। शनिवार की संध्या पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से बाईक व बोलोरो से भारी मात्रा में शराब का खेप सड़क मार्ग से होकर मोतिहारी के तरफ़ जाने वाला है।  सूचना पाकर एसडीपीओ के नेतृत्व में  पुलिस ने एक टीम गठित कर तरकुलवा घाट से पास जाल बिछाया। तभी अचानक एक एक बोलोरो गाड़ी को देख, रोक कर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान एक तस्कर को शराब के साथ दबोचा गया। वही पुलिस को देखकर अन्य तस्कर बाइक और बोलोरो छोड़कर भागने में सफल रहे। जब्त शराब को तीस कार्टून में रखें गए 8 पीएम, फ्रुटी, राॅयल स्टाग समेत  शराब की मात्रा 260 लीटर जब्त की गयी है। पुलिस ने फरार युवकों की पहचान कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply