रामनगर : रामनगर – नरकटियागंज पथ में किशोरी वाटिका के समीप गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत्त ट्रैक्टर चालक ने बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइकसवार तीन लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए । स्थानीय पुलिस ने ट्रैक्टर व बाइक को ज़ब्त करते हुए धोकराहाँ गाँव निवासी चालक अशोक मिस्त्री को गिरफ़्तार कर लिया है ।पुलिस घायलो को इलाज के लिए पी एच सी में भर्ती कराया । वही चिकित्सक राजेश कुमारने बताया की ज़ख़्मी नगर के मिसकार टोली निवासी अफ़ज़ल मियाँ ,मुराद हसन को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई । जबकि ज़ख़्मी चंदन मियाँ को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जी एम सी एच बेतिया रेफ़र कर दिया गया ।