कार में नेपाल से चरस की तस्करी, तस्कर श्रीनगर पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया
जय नारायण प्रसाद की रपट………………
बेतिया : भारत नेपाल की खुली सीमा से कार में चरस की तस्करी करने वाले तस्कर को पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत श्रीनगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि संतघाट-पूजहां मार्ग मे कोईरी टोला के पास कल्याण कुमार (26 वर्ष) नामक व्यक्ति को कार में चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। तस्कर बैरिया थाना क्षेत्र के पखनाहा डुमरिया निवासी प्रदीप पटेल का पुत्र कल्याण कुमार के रुप में हुई है। क्रेटा कार से बरामद चरस दो सौ चालीस ग्राम बताया गया है। जिसकी कीमत लगभग लाख से अधिक हो सकती है। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि कल्याण कुमार कार से चरस नेपाल से लेकर अपने घर पखनाहा आ रहा है। जिसे थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह स्वयं पुलिस बल के साथ संतघाट- पूजहां पटजिरवा मुख्य मार्ग में गुरुवार की सुबह चार बजे क्रेटा कार कोईरी टोला के पास पुलिस ने उसे रोक दिया। हालाकि अपराधी कल्याण कुमार भागने का फिराक में रहा, किंतु चारो तरफ से पुलिस ने कार को घेर लिया, फिर कार की तलाशी ली गई। जिसमे दो सौ चालीस ग्राम चरस रखा पुलिस ने बरामद किया। पूछताछ के बाद तस्कर ने सभी राज पुलिस के सामने उगल दिया। उसे पुलिस ने पूछताछ उपरांत उसे न्यायालय को सौंप दिया गया। कार को पुलिस ने जब्त कर थाना में लगा दिया है।
चार वर्ष पूर्व उसका भाई गांजा के साथ गिरफ्तार, कल्याण कुमार और उसका भाई राजू पटेल पेशेवर मादक पदार्थों का धंधा करता है। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि 2018 मे एसएसबी ने पिपरा कोठी के समीप राजू पटेल को एक ट्रक गांजा के साथ पकडा गया था । उसके बाद भी इन दोनो भाइयों ने मादक पदार्थों का धंधा नही छोडा, पेशेवर है । नेपाल से मादक पदार्थों को लाकर इन क्षेत्रों मे डिलेवरी करता है । इस धंधे मे दोनो भाई कई वर्षों से लगा है । मगर पूजहां थानाध्यक्ष ने उनके काला धंधा का सुराग लगाकर रंगे हाथ चरस के साथ दबोच लिया है।
Post Views: 148