बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा पुरन्दरपुर गांव में पुलिस ने छापामारी कर मारपीट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पुरन्दरपुर निवासी प्रमोद राम बताया गया है। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि उपर्युक्त आरोपी के विरुद्ध थाना में मारपीट का काण्ड अंकित है। जिसे समकालीन अभियान के दौरान गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया गया।