भिलाई बीएसपी के सीएसआर परिसर के कौशल विकास केद्र में परिवार नियोजन स्वास्थ्य जागरुकता पर कार्यशाला आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि अस्पताल के चिकित्सक ड़ां प्रभदीप कौर थे। ड़ाँ प्रभदीप कौर व ड़ाँ अल्का त्रिपाठी नें महिलाओ के स्वास्थ्य को लेकर ज्ञानवर्धक जानकारी
प्रदान कर आयोजन को सार्थक बनाया स्वागत भाषण जीएम एस शिवराजन नायर ने दिया। कार्यक्रम का संचालन रजक ने किया इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक सुशील कामडे सीता सिन्हा अंजनी द्विवेदी आदि मौजूद थे।