प्रजापिता ब्रहा्राकुमारी ईश्वरीय विश्वविधालय और नशामुक्त भारत अभियान सामजिक न्याय और अधिकारितर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान जारी है। इतवार को राजऋषि भवन केलाबाडी में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नेशनल स्कूल और हनोदा के हाईस्कूल में व्यसन मुक्ति कार्यक्रम हुआ।
इस नशे से हमें अपने युवा भाई को बचाना होगा अपने आपको मानसिक शारीरिक भावनात्मक एवं बौद्धिक रुप सें सदा के लिए स्वस्थ रह सकते है। राजयोग का नियम रोज अभ्यास करें।