Tue. Jul 1st, 2025
बेतिया: पौधा और वृक्ष मानव जीवन और पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं। जल और वायु के साथ पौधे हमें कई प्रकार के लाभ पहुँचाते है। लोटस पब्लिक स्कुल नरकटियागंज के शिक्षक सुधांशु चौरसिया ने जन्मदिन पर विद्यालय प्रांगण में सागवान और महोगनी के दस पौधा का रोपण किया। जन्मदिन को यादगार बनाने के साथ ही छात्रों तथा अन्य को पौधा रोपण को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हम सभी अपने जन्मदिन पर पार्टी के नाम पर काफी पैसे खर्च करते हैं, लेकिन, हम कुछ ही दिनों में इसे भूल जाते हैं। यदि हम अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण करेंगे तो एक अलौकिक आनंद की अनुभूति होगी।  पौधे हमारे जन्मदिन को चिरकाल तक यादगार बनाये रखेंगे। इस अवसर पर रत्नेश श्रीवास्तव,प्रचार्याअदिति कुमारी,आशीष रतन,आदित्य रतन,शिवा प्रसाद,मनीष कुमार,पंकज कुमार, मुरारी मिश्रा इत्यादि ने इस पहल की काफी सराहना करते हुए बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की सीख दी ,साथ ही खुद भी इस प्रकार के अभियान में सहभागिता की शपथ लिया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply