नरकटियागंज : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना की पुलिस ने दो माह पूर्व से अपहृत किशोरी को बरामद करते हुएआरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की कटघरवा गांव निवासी मोहम्मद अली बताया गया है। शिकारपुर थानाध्यक्ष सह पुनि रामाश्रय यादव ने बताया कि विगत दो माह पूर्व नरकटियागंज के एक मुहल्ला में रहकर पढ़ाई कर रही एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया। उपर्युक्त मामला में किशोरी के पिता ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया। जिसमें मोहम्मद अली समेत अन्य को आरोपी हैं। उन्होंने बताया कि मामला में कार्रवाई करते हुए किशोरी को दूसरे प्रदेश से बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक को न्यायालय को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है। किशोरी के 164 का बयान व चिकित्सकीय परीक्षण के लिए बेतिया भेजा गया है।
Post Views: 104