मोहन नगर थाना के अंतर्गत पुलिस ने शुक्रवार को चार जवान युवकों को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी हुई वस्तुओं में से 3 एलईडी टीवी, एक पल्सर बाइक और कुछ एंड्रायड फोन भी सामने आया हुआ है । थाना प्रभारी विपिन रंगारी के मुताबिक मुखबीर से सूचना मिली कि शंकर नगर के कुछ संदिग्ध लड़के रात में आस-पास के इलाके में घूमते हैं। घेराबंदी कर अग्रसेन चौकोर दुर्ग के पास से आजाद लाहोरी, आशीष ठाकुर , प्रेम निर्मलकर और देव कुमार सेन को कब्जे में लिया गया। ।