भिलाई शहर में रियल एस्टेट में भारी उछाल देखा गया है। कई कारणो से लोगो का झुकाव जमीन में इन्वेस्ट करने के ओर बढ़ रहा है। वही अब लोग ऐसे जगह अपने जमीन खरीदना चाहते है। जहां कि उन्हे सुविधाओं के साथ प्रकृति का साथ भी मिले जुनवानी शहर इलाके आज खूबियों के कारण लोगो के पसंद लोकेशन बना हुआ है।
जुनवानी क्षेत्र शहर का नया और बेहतरीन आवासीय क्षेत्र बन कर उभर रहा है। जैसे कि सूर्या माँल इंजीनियकरंग काँलेज मेंडिकल काँलेज आईटीआई आदि संस्थान स्थित है। और शहर के जुडे होने के साथ ही सुन्दर प्रकृति है। जुनवानी इलाका विकास के ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।