भिलाई मे ऋषि दयानंद आर्य पाठशालय सेक्टर 6 का आर्य समाज मंदिर के संगठित प्रकाशितकोशों में सूर्य नमस्कार के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौक़ा पर अवनी भूषण पुरंग ने कहा सूर्य नमस्कार एक जनपूर्ण व्यायाम है। इस व्यायाम को करने से व्यक्ति स्वस्थ एवं प्रसन्न रह सकता है।
ड़ाँ अजय आर्य ने कहा कि इस पोस्टर में सूर्य नमस्कार के 12 मंत्रों और 12 आसन तरीका को दिखाया गया है। इस कार्यक्रम में अंकित शर्मा तिलक टंडन रीता अंजू ठाकुर आदि मौजूद थे।