Mon. Sep 15th, 2025

भिलाई स्पोट्र्स अकादमी सेक्टर दो ग्राउंड में ओलंपिक डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को वाँलीबाल किट टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया। जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी ब्लाँक अध्यक्ष प्रमोद प्रभाकर पार्षद सुरेश वर्मा पप्पू खान आदि खिलाडियो के सहयोग से प्रदान किया।

और सभी ने अपने विचार रखते हुए खिलाडियों को सफल बनकर जिले प्रदेश व देश का नाम रौनक करने का प्रेरित प्रयास किया । कार्यक्रम में सीनियर खिलाडी सिमरन सिंह रमेंश दलाल राहुल रेडडी नेहा कौर प्रिया कौर आदि मौजूद रहे है।

Spread the love

Leave a Reply