Mon. Sep 15th, 2025

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत मटियरिया थाना क्षेत्र में बुधवार को आकाशीय बिजली(तड़ित) गिरने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि गौनाहा प्रखण्ड के तुमहवा मटियरिया गांव निवासी राजेंद्र काजी का पुत्र मनोहर काजी की मृत्यु खेत जोतने के समय हो गई, जब वह खेत की जुताई कर रहा था। बुधवार की सुबह गरज के साथ मूसलाधार वर्षा हुई, उसी क्रम में आकाशीय बिजली गिरा, जिसकी चपेट आने से, एक भैसा की मौत भी मृत्यु हो गई है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply