भिलाई छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ नें 18 सें 21 जुलाई को विधानसभा घेराव का ऐलान किया गया है। जिसके समर्थन में कर्मचारी संगठन उतर आए है। प्रदेश अध्यक्ष रवि गंजपाल नें बताया कि छत्तीसगढ़ कंप्यूटर शिक्षक संध के प्रदेश अध्यक्ष रमा शर्मा तेंदूपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिक संघ राजनांदगांव के प्रवेश अध्यक्ष सोमन राव हथकरघा
श्रमिक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष उमेंद्र मारकंडे ग्राम पुचायत भृत्व कल्याण संघ रायपुर के प्रदेश अध्यक्ष सोमनाथ तारक ने नियमितिकरण समेत 6 सूत्रीय मांगों को लेकर महासंघ के निर्णय का समर्थन किया है।