भिलाई मे छावनी चौवराह पर इंडस्ट्रियल क्षेत्रफल इलाका मे एकSUVकार चालक ने नशे के हालत में कई लोगों को टक्कर मारे है । टक्कर से बाइक सवार एक युवती की मौत हो गई तो वहीं उसका भाई जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। इस दुर्घटना के बाद से कार चालक भाग गया है। पुलिस उसका पता लगाने में जुटा हुआ है।
छावनीcspआशीष ने बताया है कि इतवार को करीब शाम 8 बजे के लगभग छावनी चौक शंकर नगर इलाका में एक बाइक सवार भाई बहन घर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार मे आई एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे दोनों को काफी चोट आई । लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लड़की की पहचान साक्षी साव 20 वर्ष और लड़के की चंदन साव 18 वर्ष के रूप में हुई है। साक्षी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चंदन की हालत गंभीर बनी हुई है।