बबलू कुमार पटेल की रपट…..
मझौलिया : प्रखंड के सीताराम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय लालसरैया का निरीक्षण इरकॉन के निर्देशक दीपेंद्र सराफ ने गुरुवार को की। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर का युग चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भी कंप्यूटर का ज्ञान अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को शहरों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की समतुल्य बनाने के लिए विद्यालयों में इरकॉन कंप्यूटर की पढ़ाई प्रारम्भ कराने जा रहा है। विद्यालय के विधि व्यवस्था तथा स्थल का निरीक्षण किया है। क्या-क्या कमियां है उसकी पूर्ति करके 1 सप्ताह में कंप्यूटर का पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। कंप्यूटर समेत सभी सामग्री आ गई है। इरकॉन ने मझौलिया के राम दयाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने चलते-चलते कहा कि चलो हर युवा को डिजिटल साक्षर बनाते हैं। भविष्य का समृद्ध भारत बनाते हैं । इस दौरान संजय जयसवाल, दीपू कुशवाहा, प्रवीण भारद्वाज रंजन सिंह, संतोष यादव उपस्थित रहे।