Thu. Dec 26th, 2024

 

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत लौरिया थाना की पुलिस ने बगही गांव में युवती हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सरताज का कहना है कि उसने कोई हत्या नहीं की है। हालाकि सरताज ने पूर्व में नजराना से प्रेम प्रसंग की बात से इनकार नहीं किया है। अलबत्ता उसकी हत्या से कोई लेना देना नहीं बताया है। उधर मृतका के पिता शमशूदीन अंसारी ने एफआईआर में ग्रामीण सरताज को आरोपी बनाया है। लौरिया पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। युवती नजराना की हत्या क्यों, कैसे और कहां की गई, यह गूढ़ अनुसंधान का विषय है। कहीं हत्या का कोई अन्य कारण तो नहीं या आरोपी झूठ तो नहीं बोल रहा। पुलिस अनुसंधान कर रही है। हत्या में कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं, क्योंकि युवती की हत्या केवल एक व्यक्ति अकेले कैसे कर सकता है? यह भी जांच कर रही है कि उसकी हत्या अन्यत्र करके शव को गन्ना के खेत के में कब और किस समय फेंका गया। इधर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
उसका कहना है कि अभी किसी पर आरोप लगाना या गिरफ्तार करना शीघ्रता होगी। लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार मृतका की मां और पिता को थाना में बुलाकर पूछताछ कर रहे हैं। थानाध्यक्ष लौरिया ने कहा कि जल्द ही हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply