Tue. Jul 1st, 2025

सदगुरु कबीर आश्रम कबीर नगर उरला दर्ग में सांसद निधि सें 7 लाख लागत से बनने वाले डोम शेड का भूमि का पूजा किया सांसद विजय बघेल संत पूर्णेन्द्र साहेब पार्षद बृजलाल पटेल नें किया पूर्णेन्द्र साहेब ने बताया कि आश्रम में होने वाले वार्षिक अधिवेशन और संत दर्शन मेला में कई हजारो भक्तो पहुंचते है। इसलिए डोम का विस्तार जरुरी है। उन्होने सांसद को बताया कि उरला नेशनल हाइवें बाइपास से लगा है।

और यह के लोगो ने सरकार को जमीन दिए लेकिन उस रोड का उन लोगो कोई लाभ नही मिल रहा है। और उन्होने नागरिको के लिए और आश्रम तक पहुचनें का मार्ग बनवाने का आग्रह किया।

 

Spread the love

Leave a Reply