Sat. Sep 7th, 2024

‘डॉक्टर्स डे’ पर रोटरी व रोट्रेक्ट क्लब ने चिकित्सकों को सम्मानित किया

नरकटियागंज : नगर परिषद के वार्ड संख्या 01 स्थित श्री गोपाला ब्रह्मस्थान सभागार में रोटरी और रोट्रेक्ट क्लब ने संयुक्त रुप से राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (नेशनल डॉक्टर्स डे) पर नगर के डॉ अवध किशोर सिंह, डॉ वरुण सिंहेश्वर, डॉ फैसल सिद्दीकी, डॉ बीके चौहान, डॉ सौरभ निखिल, डॉ मो काजिम के अतिरिक्त बगहा के डॉ एसपी अग्रवाल, डॉ केके शुक्ला और डॉ पीके गिरी को अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष विवेक कुमार उर्फ आशीष कुमार ने कहा कि प्रतिवर्ष देशभर में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जा रहा है। जीवन बचाने वाले चिकित्सकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का दिन है। यह दिन उन सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जश्न मनाने का दिन है, जो वृहद स्तर पर समाज सेवा कर रहे हैं। वर्ष 2023 में 33 वां राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे 1 जुलाई 2023 को मनाया जा रहा है। यह दिवस 1 जुलाई 1991 से चिकित्सकों के लिए बनाया गया। रोटरी क्लब जोन 6 के असिस्टेंट गवर्नर प्रो नर्मदेश्वर ओझा ने उपस्थित रोटरियन से कहा कि देश में डॉक्टर्स डे मनाने की शुरुआत 1 जुलाई 1991 से की गई। यह दिन प्रसिद्ध चिकित्सक शिक्षाविद और बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय के सम्मान में मनाया जाता है। इनका जन्म 1 जुलाई 1882 को बिहार के पटना में हुआ। सन् 1976 में इन्हें भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनके संपूर्ण योगदान को सम्मान देने के लिए प्रतिवर्ष 1 जुलाई का दिन ‘डॉक्टर्स डे’ के रूप में मनाया जाता है। रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता के अनुसार प्रतिवर्ष राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस विभिन्न रुप में मनाया जाता है। ऐसे में ‘फैमिली डॉक्टर्स ऑन द फ्रंट लाइन’ के रुप में मनाया गया।इस कार्यक्रम के पूर्व सभी चिकित्सकों ने गोपाला ब्रह्मस्थान परिसर में दो फलदार वृक्ष का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। रात्री में रोट्रेक्ट क्लब ने डॉ बीके चौहान के सौजन्य से एक सौ भूखे यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर भोजन का पैकेट वितरण किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष वर्मा प्रसाद, अवध किशोर सिन्हा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, शौखलाल जायसवाल, रोट्रेक्ट क्लब के सचिव आयुष कुमार, चार्टर अध्य्क्ष चंदन कुमार, पूर्व अध्यक्ष शशिकांत पाठक, सुदिष्ट कुमार, अभिषेक कुमार, विश्वजीत कुमार, सुधीर कुमार, शशिभूषण कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन रोट्रेक्ट क्लब के चार्टर सचिव अंबुज कुमार श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्य्क्ष ई.उमेश जायसवाल ने किया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply