Wed. Jan 1st, 2025

मोटिया मजदूर ने समस्या समाधान को बैठक का आयोजित 

समस्या समाधान को दुनियां के मजदूरों एक हो, नारों को किया बुलंद

खगड़िया। ऑल इंडिया मिशन ट्रेड यूनियन के तत्वाधान में मोटिया मजदूर का बैठक गोदाम परिसर अलौली में हुआ, जिसकी अध्यक्षता ट्रेड यूनियन ऐम्टू के अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी किरण देव यादव ने जिलाधिकारी, बीडीओ, सीओ, गोदाम प्रबंधक, विधायक एवं सांसद से मांग किया कि मजदूरों के लिए मजदूर भवन या लेबर शेड, शौचालय का निर्माण गोदाम परिसर में किया जाय। पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि मजदूरों को आंधी तूफान मूसलाधार बारिश में गोदाम परिसर में ठहरने में कठिनाइयां होती है। चुंकि जन वितरण प्रणाली का चावल गेहूं लोडिंग अनलोडिंग करने की कार्य की अधिकता रहने के कारण अधिकतर समय गोदाम परिसर में रहना पड़ता है। जहां एक ओर ब्लॉक परिसर में मोटरसाइकिल लगाने हेतु शेड का निर्माण किया जाता है, वहीं दूसरी ओर मजदूर मूसलाधार बारिश में भी खुले आसमां में रहने को मजबूर है। क्या मजदूर मनुष्य नहीं है ? क्या मोटरसाइकिल से भी मनुष्य कमतर है। मजदूर दोयम दर्जे की जिंदगी जीने को विवश है। ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष श्री यादव ने श्रम अधीक्षक खगड़िया एवं लेबर इंस्पेक्टर से मांग किया कि गोदाम में कार्यरत सभी 50 मजदूरों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदत योजनाओं का लाभ दिया जाय। श्री यादव ने सभी मजदूरों को लेबर शेड, शौचालय, चापाकल, जॉब कार्ड बनाने, ई श्रम कार्ड बनाने, बीमा कराने, अनुदान की राशि भुगतान करने, प्रधानमंत्री आवास व कन्या विवाह योजना की राशि देने आदि की मांग किया। बैठक में जर्मन यादव अजय यादव सुबोध बालेसर बबलू रविंदर शंकर रितु पासवान सुभाष राजदीप प्रमोद संजय सरदार मुकेश अमरजीत उमेश सरवन छोटू यादव सुबोध मुंशी पप्पू पासवान लल्लू प्रमोद अमर राहुल अनमोल पिंटू रुदल नरेश दिलीप उपेंद्र सुभाष मुनीलाल राम सिंह आदि ने भाग लिया।

सभी मजदूरों ने अपनी समस्याओं को रेखांकित किया। तथा दुनियां के मजदूरों एक हो नारों को बुलंद किया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply