28 जून और 29 जून को भिलाई मे ऐसे कई जगह पानी नहीं आएगा ताकि शिवनाथ नदी किनारे स्थान भिलाई निगम के इंटकवेल से नयापारा चौक के बीच मुख्य पाइपलाइन में लीकेज सामने आया है। इसके चलते 28 और 29 जून को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगे । आयुक्त रोहित व्यास ने सभी जोन आयुक्त को जल प्रदाय के लिए जिसका विकल्प व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जलकार्यल्या विभाग ने तय किया है कि ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से आपूर्ति किया जाएगे ।