उच्च शिक्षा विभाग और हेमचंद यादव विश्वविधालय ने शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए अकादमिक रुचि कैंलेडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार पहले साल के कक्षाओ जैसे बीए बीकाँम बीएससी बीसीए बीलिब बीबीए डीसीए आदि में 16 जून सें 31 जुलाई तक प्रवेश दिया जाएगा। अन्य कक्षाओ में प्रवेश 16 जून से 15 जुलाई तक या फिर परीक्षा परिणाम
घोषित होने का दिनाँक 10 दिन के अन्दर प्रवेश दिया जाएगा। कुलपति के अनुमति के अनुसार 14 अगस्त तक प्रवेश दिया जाएगा। सभी काँलेजो में 1 जुलाई से नियम अनुसार कक्षाएं शुरु होगे खेल कूद 18 जुलाई सें 23 दिसंबर तक चलेगा।