CBSEकक्षा 10वी 12वी के पूरक परीक्षा 17 जुलाई को होगा इसके लिए आवेदन बृहस्पतिवार से जमा होंगें और 15 जून तक जमा किया जा सकेंगे इस अवधि में आवेदन जमा नही करने वाले छात्रा 2000 हजार रुपय लेट फीस के साथ 16 और 17 जून को आवेदन कर सकेगें। कक्षा 10वी या 12वी के बोर्ड परीक्षा में अपने स्कोर से असंतुष्ट या एक या दो विषय में विफल रहे छात्रा आवेदन कर सकते है। और भारत में स्कूलो के प्रति विषय 300 रुपए एप्लीकेशन फीस देना होगे।