Thu. Dec 26th, 2024

 

नवोदय विद्यालय समिति करेगा जांच परीक्षा का आयोजन

बेतिया : नवोदय विद्यालय समिति शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के पत्र के आलोक में जिला प्रशासन पश्चिम चम्पारण बेतिया के जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग 11 में नामांकन को स्पष्ट निर्देश की अनुशंसा किया है। प्रायः जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्र- छात्राओ का नामांकन 6 वर्ग में चयन परीक्षण के आधार पर सीबीएसई आयोजित की जाती है। इसके अतिरिक्त वर्ग नवम और दशम में रिक्तियां चयन प्रक्रिया के आधार भरी जाती है। अलग अलग समय पर अलग अलग बोर्ड द्वारा परिणाम निकाली जाती है। जिससे अनेक समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। इसी का सामना करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति ने वर्ग नवम में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से नामांकन एवं चयन को जाँच आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए ऑन लाईन पोर्टल के माध्यम से वर्ग 11 के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, जो नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट www.navodava.gov.in पर उपलब्ध है। चयन के लिए जाँच 22 जुलाई 2023 दिन शनिवार को आयोजित होगा। इच्छुक छात्र-छात्राएं जवाहर नवोदय समिति शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधा का लाभ ले सकेंगे जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया गया है कि वे इच्छुकों से मिलकर इस चयन प्रक्रिया का विस्तार से चर्चा करते हुए लाभार्थी के बीच कार्य करेंगें।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply