बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के मधुआ गांव निवासी एक युवक का फ़ोटो बंदूक के साथ सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है। उल्लेखित युवक मधुआ गांव निवासी रमेश राम का पुत्र ब्यास राम बताया गया है। हालांकि “अपनी बात” वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है। फोटो में युवक छत पर पुराना एकनाली बंदूक लेकर फ़ोटो खिंचवा रहा है। इस सम्बंध में धनहा थानाध्यक्ष ने बताया कि, मामला उनकी जानकारी में नही है। इसकी जांच कराई जा रही हैं, हालांकि बंदूक बहुत पुरानी दिख रही हैं। बंदूक नकली भी हो सकता है।