तेज गर्मी से लोगों के लिए राहत भरी सूचना है। मौसम सीज़न विज्ञान विभाग के मुताबिक जानकारी के अनुसार जिले में 22 जून यानि आज बृहस्पतिवार से ज़्यादा तापमान में गिरावट का दौर पर प्रारंभ होने अब लू जैसे दशा खत्म होने का संभावना है। मौसम विभाग HPचंद्रा ने बताया है कि मानसून हवा मे कुछ और प्रभावी हुआ है।
बुधवार को मौसम का असर मिले जुले रहे है । दुर्ग में पुलगांव चौक से राजनांदगांव के दिशा में करीब एक घंटे से ज्यादा वर्षा हुई। हालांकि शहर पूरी तरह सूखा रहा।