Sun. Dec 22nd, 2024

उमर फारुक एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी एकता नगर भिलाई 3 के ओर सें ईद उल फितर पर 25 वंचित रहित परिजनो को राशन निरीक्षण में काम आने-वाला साज सामान पर बांटा गया। अध्यक्ष हाजी शेर मुख्तार सचिव हाजी मोहम्मद जमील ने बताया कि  समुदाय  समाज के सभी वर्गो में शिक्षा स्वास्थ्य और अन्य मामलों में अपनी सेवा देगा। आगे मुफ्त मे  स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। प्रदेश और देश में भाईचारा बन्धुत्व एकात्मकता और आपसी सरलता बनाएं। मौके पर हाजी मोहम्मद शकील असलम आदि लोग भी शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply