मुख्यमंत्री स्कूल जतन संशोधन मानचित्र योजना के तहत स्कूलों को सजाने का काम किया जा रहा है। महापौर नीरज पाल एव आयुक्त महत्वपूर्ण अधिकारी रोहित व्यास ने सभी जोन आयुक्त को स्कूलों की तैयारी एव सफाई प्रबन्ध करने के सूचना दिया गया हैं। भिलाई में करीब 45 से 50 ऐसे स्कूल है जिनके अच्छा बनाने एवं रख-रखाव संधारण किया जाना है।
नेहरू नगर क्षेत्रीय इलाका के लगभग 11 स्कूलों, वैशाली नगर के 10 स्कूल मदर टेरेसा नगर जोन 3 क्षेत्र 9 स्कूलों, खुर्सीपार जोन 4 के 11 स्कूलों और जोन 5 के चार स्कूलों की तस्वीर एव फोटो बदले जा रहे है।