Sun. Sep 8th, 2024

जंगल वन मंत्रालय के समूह ने बुधवार को जामुल और खुर्सीपार में दो स्थानो पर आरा मशीने  के जांच किया गया है। जांच के दौरान दोनो ही बिना लाइसेंस के  चलाय हुआ पाया गया। और दोनो को सील कर दिया गया। खुर्सीपार के कार्य में आरा मशीन चलानेवाले  और अन्य ने वन विभाग के समूह सें झगड़ा किया। और उनके खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया है।DFOशशि कुमार ने बताया कि लवकुश नगर जामुल में रीना देवी पंडित के आरा मशीन के जांच की गई है।

जांच के दौरान पाया गया कि आरा मशीन  ग़ैरक़ानूनी तरीके से चलाया जा रहा है। और मशीन को सील किया गया। दो मशीन आरा पटटी दो एचपी विधुत मोटर 3 एचपी विधुत मोटर जब्त कर पुलगांव डिपों में रख वाया गया है।

Spread the love

Leave a Reply